Coronavirus Update Goa: गोवा में कोरोना से बिगड़े हालात, संक्रमण दर में 1st नंबर पर | वनइंडिया हिंदी

2022-01-04 562

The increasing cases of corona have once again increased the concern of the people and the administration. People are afraid that just like the second wave, once again the third wave of corona may make the whole world its victim. After the celebration of the new year, the infection rate in Goa has increased to 26.43 percent.

कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने एक बार फिर लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. लोगों को डर है कि दूसरी लहर की तरह ही एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर पूरी दुनिया को अपना शिकार बना लें दरअसल देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट इस वक्त सबसे ज्यादा गोवा में नजर आ रहा है. नए साल के जश्न के बाद गोवा में संक्रमण दर 26.43 फीसदी हो गई है.

#Coronavirus #Goa #Covid-19

Videos similaires